हल्द्वानी। बाजपुर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में हरीश रावत समेत तीन लोग घायल हुए थे। मंगलवार देर रात हुए हादसे के बाद उन्हें काशीपुर के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बुधवार देर शाम चिकित्सकों की टीम ने चेकअप के बाद उन्हें और दो अन्य घायलों को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जानकारी के अनुसार चिकित्सकों ने बताया कि उनकी कमर और गर्दन में चोट आई है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ स्थानीय नेता मनोज नौटियाल ने कहा कि डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार को सभी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद फैसला करेगी कि उनकी अस्पताल से छुट्टी कब करनी है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।
pls read:Uttarakhand: चेन्नई में उद्योगपतियों के विभिन्न समूहों से मिले सीएम धामी, निवेश के लिए किया आमंत्रित