शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संकेत दे दिया है। जाखू में रावण दहन के लिए पहुंचे सीएम सुक्खू ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार कुछ समय बाद हो जाएगा, इस बारे में बाद में मीडिया को अवगत करा दिया जाएगा।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा के बाद जिस तरह से प्रदेश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है, वह अब धीरे-धीरे पटरी पर आना शुरू हो गई है। ऐसे में उन्होंने भगवान से यही प्रार्थना की है कि अब प्रदेश की आर्थिक हालत को और ठीक कर दें। सीएम सुक्खू जाखू में रावन दहन के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
यह पढ़ेंःHimachal: आपदा राहत में शानदार नेतृत्व के लिए सीएम सुक्खू को वर्ल्ड बुक ऑप रिकार्ड्स से सम्मान