शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में बेहतरीन नेतृत्व प्रदान के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों को वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स ने सराहा है। उन्हें सशक्त राजनीतिक नेतृत्व तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ कर जनहित और जन कल्याण के लिए ‘सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया है। वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स के अधिकारियों सुमित सिंगला और जसवीर सिंह ने मुख्यमंत्री सुक्खू को मंगलवार को शिमला में यह सम्मान प्रदान किया। इससे पहले वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग ने भी आपदा के दौरान बेहतर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों की प्रशंसा की थी। मुख्यमंत्री ने इस सम्मान के लिए वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स का आभार व्यक्त किया है।
Pls read:Himachal: हिमाचल में बेटियों की शादी की न्यूनतम आयु 21 साल कर सकती है सुक्खू सरकार