बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि दशहरा के पावन पर्व पर तय कर दी गई है। बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। धाम के कपाट 18 नवंबर को तीन बजकर 33 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जबकि 15 नवंबर यानी की भैया दूज के अवसर पर केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद होने है। इसके अलावा गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद किए जाएंगे। 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व और अभिजीत मुहूर्त की शुभ वेला पर ठीक 11 बजकर 45 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए आगामी छह महीने के लिए बंद कर दिए जाएंगे।