गोपेश्वर। उत्तराखंड में भालू का आतंक देखने को मिल रहा है। चमोली में अब भालू ने एक व्यक्ति को अपना निशाना बनाया। निजमुला घाटी के ईराणी गांव के जंगल में लकड़ी लेने गया एक व्यक्ति पर पहले से घात लगाए भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर भेजा गया है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल इस व्यक्ति का इलाज जारी है। ग्राम प्रधान ईराणी मोहन सिंह नेगी ने बताया कि ईराणी गांव का आनंद सिंह उम्र 35 वर्ष ईराणी गांव के पास ही जंगल में लकड़ी लेने गया था। इस दौरान लकड़ी लेकर घर आते समय पहले से घात लगाए भालू ने अचानक हमला कर दिया इस दौरान कई देर तक आनंद सिंह व भालू के बीच झड़प होती रही । आनंद सिंह की चीख पुकार के चलते भालू जंगल की ओर भाग निकला। इस दौरान भालू ने आनंद सिंह को गंभीर रुप से घायल किया।