Uttarakhand: बिल्ली का बच्चा समझ धान की कटाई कर रही महिला ने गोद में उठा लिया गुलदार का शावक, मादा गुलदार तो भागकर बचाई जान – The Hill News

Uttarakhand: बिल्ली का बच्चा समझ धान की कटाई कर रही महिला ने गोद में उठा लिया गुलदार का शावक, मादा गुलदार तो भागकर बचाई जान

खबरें सुने

कालसी।  तहसील मुख्यालय से सटे आम बाग में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी कुंदन सिंह चौहान के खेत में धान कटाई का काम चल रहा है। चार महिलाएं और एक पुरुष कटाई कर रहे हैं। दोपहर करीब ढाई बजे रितु नाम की महिला को खेत में एक बिल्ली के बच्चे जैसा शावक दिखाई पड़ा। महिला ने शावक को गोद में उठा लिया।

जब शावक रोया तो पास स्थित बगीचे से खेत की ओर मादा गुलदार आई। गुलदार ने शावक को महिला की गोद में देख गुर्राई। मादा गुलदार को गुस्से में देख महिला ने शावक को गोद से उतारा। महिला समेत अन्य लोग वहां से जान बचाकर भागे। शोर सुनकर कुंदन सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
मादा गुलदार शावक को मुंह से पकड़कर बगीचे की ओर जाते हुए ओझल हो गई। सूचना मिलते ही चकराता वन प्रभाग के सहायक वन संरक्षक मुकुल कुमार, किशन नेगी आदि मौके पर पहुंचे और कांबिंग की, लेकिन गुलदार और शावक का कुछ पता नहीं लग पाया।

सहायक वन संरक्षक ने बताया, मादा गुलदार का मूूवमेंट ट्रैक करने के लिए घटनास्थल और आसपास कैमरे लगवाए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से रात्रि में पशु बाहर न बांधने, लाइट जलाकर रखने और सजग रहने की अपील की। कहा, वन विभाग के कर्मचारी भी रात्रि में क्षेत्र में गश्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *