Weather update: उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, उच्च क्षेत्रों में हिमपात, सर्दियों की दस्तक – The Hill News

Weather update: उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, उच्च क्षेत्रों में हिमपात, सर्दियों की दस्तक

देहरादून।  उत्तराखंड से मानसून के विदा होने के बाद अब मौसम ने फिर से करवट ले ली है। पर्वतीय इलाकों में हिमपात हुआ है। केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में भी हिमपात हुआ है। इससे प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है।  सोमवार को दून में दिनभर हुई वर्षा से पारे में 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे अचानक ठिठुरन बढ़ गई। गर्म कपड़े निकलने के साथ ही शहर में कई स्थानों पर लोग आग सेकते भी नजर आए।  मौसम विभाग के अनुसार, आज (मंगलवार) भी दून में आंशिक बादलों के बीच कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा व ओलावृष्टि के आसार हैं।

 

pls read:Uttarakhand: इंडियन अचीवर अवार्ड समारोह के लिए देहरादून पहुंची अभिनेत्री अमीषा पटेल अव्यवस्था के कारण कार्यक्रम छोड़कर चली गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *