टिहरी। देवप्रयाग में गुलदार ने 10 साल के बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्चे को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना बुधवार शाम गोसिल गांव की है। जसप्रीत (10) पुत्र सुशील दास अपनी बहन के साथ मवेशियों के लिए घास लेने गया था। तभी गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर उसे उठाकर पेड़ पर फेंक दिया। गुलदार इससे पहले उसे निवाला बनाता उसकी बहन ने चिल्लाना शुरू कर दिया।
लोगों की भीड़ देख गुलदार जसप्रीत को वहीं छोड़कर भाग गया। इस दौरान हमले में गुलदार ने बच्चे के सिर, चेहरे पर नाखूनों से वार कर लहूलुहान कर दिया। बच्चे के परिजन उसे गंभीर हालत में सीएचसी हिंडोला खाल लेकर पहुंचे। जहां बच्चे की हालत गंभीर देख उसे एम्स रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है बच्चे को एम्स ऋषिकेश में बेड नहीं मिला। जिस वजह से उसे देहरादून के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रेंजर दीक्षा भट्ट ने बताया कि चिकित्सकों ने बच्चे के सिर के ऑपरेशन की बात कही है। वन विभाग की और से ही बच्चे के इलाज का खर्च उठाया जाएगा। फिलहाल गांव में वन कर्मियों की टीम की तैनाती कर दी गयी है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा ।
यह पढ़ेंःuttarakhand: आज उत्तराखण्ड विश्वस्तरीय पसंदीदा पर्यटन गंतव्य- सीएम धामी