Punjab: आनंदपुर साहिब में धार्मिक स्थलों को जाने वाले रास्तों पर लगे नवीन किस्म के दिशा सूचक बोर्ड – The Hill News

Punjab: आनंदपुर साहिब में धार्मिक स्थलों को जाने वाले रास्तों पर लगे नवीन किस्म के दिशा सूचक बोर्ड

खबरें सुने
  • दिशा सूचक बोर्ड दिशा बताने के साथ-साथ धर्म स्थल सम्बन्धी देते हैं संक्षिप्त जानकारी

चंडीगढ़, 30 सितम्बरः

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के प्रयासों स्वरूप आनंदपुर साहिब विधान सभा हलके से गुज़रते राज मार्ग पर नवीन किस्म के दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं। यह बोर्ड यात्रियों को दूरी और आगामी शहर के बारे जानकारी देने के साथ-साथ इस मार्ग पर पड़ते प्रमुख धार्मिक स्थलों के बारे संक्षिप्त ऐतिहासिक विवरण से भी अवगत करवाते हैं।

इस संबंधी और जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि खालसा पंथ के सृजन स्थल श्री आनंदपुर साहिब में नतमस्तक होने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग आते हैं।

इसके इलावा हिंदु धर्म के शक्तिपीठ नैना देवी को जाने के लिए भी आनंदपुर साहिब में से ही रास्ता जाता है जिस कारण सारा साल यहाँ यात्रियों की आमद रहती है।

प्रवक्ता ने बताया कि आनंदपुर साहिब विधान सभा हलका जल स्रोतों, नदियों, डैमों, दरियाओं और कंडी पहाड़ी वाला इलाका है जहाँ बड़े स्तर पर देश-विदेश से सैलानी इसकी ख़ूबसूरती का आनंद मानने आते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन यात्रियों को दूरी और ऐतिहासिक महत्ता से अवगत करवाने के मकसद से यह नवीन किस्म के दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इन बोर्डों पर कुछ पक्तियों में इस पवित्र धरती के बारे धार्मिक और इतिहास महत्ता संबंधी लिखा गया है, जिससे श्री आंनदपुर साहिब आने वाले लोगों की जानकारी में और विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आनंदपुर साहिब के क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं जिनमें श्री गुरु तेग़ बहादुर म्युज़ियम पाँच पियारा पार्क का नवीनीकरण, नेचर पार्क, भाई जैता जी की स्मारक, इनफोरमेशन जैसे कई प्रोजैक्ट शामिल हैं। इन प्रोजेक्टों सम्बन्धी हलका विधायक और कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *