Uttarpradesh: रामलला के दर्शन को अयोध्या आ सकते हैं राहुल गांधी – The Hill News

Uttarpradesh: रामलला के दर्शन को अयोध्या आ सकते हैं राहुल गांधी

खबरें सुने

अयोध्या : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रामलला के दर्शन को अयोध्या आ सकते हैं। यह संभावना राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार एवं राजीव गांधी फाउंडेशन के सीईओ विजय महाजन की सोमवार को अयोध्या की गोपनीय यात्रा से लगाई जा रही है। यात्रा के दौरान महाजन ने कुछ चुनिंदा संतों सहित रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास से भेंट की।

बताया जा रहा है कि महाजन के साथ राहुल गांधी की टीम के दो-तीन और महत्वपूर्ण सदस्य भी थे। मुख्य अर्चक से मुलाकात के दौरान महाजन ने उनसे कांग्रेस नेतृत्व के लिए मार्गदर्शन मांगा। आचार्य सत्येंद्रदास के अनुसार उन्होंने महाजन को कांग्रेस में शीर्ष स्तर पर सामूहिक नेतृत्व विकसित करने और राम मंदिर से लेकर सनातन संस्कृति के प्रति नकारात्मक रवैए से बचने की सलाह दी। इस बीच दोनों पक्ष इस तथ्य पर सहमत दिखे कि गांधी और विनोबा जैसे दिशावाहकों के संरक्षण में कांग्रेस इस देश की आत्मा का प्रतिनिधित्व करती रही है।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: यूपी के मुख्यमंत्री योगी के भाई शैलेंद्र का हुआ सेना में प्रमोशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *