मंडी: कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर के खिलाफ जोगेंद्रनगर थाने में एसई से बदतमीजी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इस मामले को आज सदन में उठाया।
एसई केके शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार को अपने कार्यालय में थे। इसी दौरान एक कांग्रेस नेता की मोबाइल फोन पर कॉल आई। लडभड़ोल उपमंडल का कार्यभार बैजनाथ के सहायक अभियंता को देने के बजाय जोगेंद्रनगर के डिजाइन कार्यालय के सहायक अभियंता को देने को कहा। केके शर्मा ने इसे असंभव बताया तो कांग्रेस नेता थोड़ी देर में कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ आ धमकाने लगे। उनके एक समर्थक ने अंदर से दरवाजे की कुंडी लगा दी। वहीं नेता के एक समर्थक ने केके शर्मा को बाजू से पकड़ा। पानी से भरा जग उनके टेबल पर फोड़ा। कुर्सी के पीछे पानी फेंक दिया। उन्हें कार्यालय से उठा बाहर फेंकने की धमकी दी।
यह पढ़ेंःUttarakhand: सीएम धामी ने राजस्थान में भरी हुंकार, कांग्रेस सरकार को घेरा