हरिद्वार। क्षमता से तीगुने से भी ज्यादा यात्री भरकर पीलीभीत से देहरादून आ रही एक बस को श्यामपुर में पुलिस ने सीज किया। बस 32 सीट व 15 स्लीपर में पास है, लेकिन बस में 124 सवारियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। सीज करने के बाद यात्रियों के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर उन्हें देहरादून रवाना किया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चार्ज संभालने के बाद सभी थाना कोतवाली प्रभारियों, यातायात पुलिस व सीपीयू को चेकिंग कर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने चंडीघाट चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल के साथ मिलकर वाहनों की चेकिंग करते हुए पीलीभीत से देहरादून आ रही एक बस को रोक लिया। जिसमें तय संख्या से तीन गुना यात्री मिले।
pls read:Dehradun: भट्टा गांव हत्याकांड को भाई-बहन ने मिलकर दिया अंजाम