मसूरी। भट्टा गांव में होटल रोटी चाय 7 नाइट के कमरे में 10 सितंबर को एक व्यक्ति का गला रेत कर हत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुयी । इस सूचना पर थाना प्रभारी मसूरी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे । मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटना की सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । मृतक के शव का निरीक्षण करने पर युवक का गला काटा होना पाया गया तथा होटल में मृतक युवक द्वारा ही अपनी आईडी पर ही कमरा लेना तथा मृतक के साथ एक लड़का और एक लड़की का आना ज्ञात हुआ । मृतक की आईडी से उसकी शिनाख्त कपिल चौधरी पुत्र सत्य चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रुप में हुयी । घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया तथा मृतक के भाई रणवीर चौधरी की तहरीर पर थाना मसूरी पर FIR NO-54/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना वरि0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी के सुपुर्द की गयी ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम मे श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी मसूरी देहरादून के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मसूरी के नेतृत्व में एसओजी देहरादून सहित तीन अलग- अलग टीमो का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल पर काम करने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गयी व घटनास्थल तथा आने व जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। जिसमें दिनांक 09-09-2023 की सुबह के समय एक कार मे मृतक के साथ एक लड़का व एक लड़की का होटल में आना तथा दिनांक 10-09-2023 को तडके सुबह केवल एक लड़का व एक लड़की का कार से फरार होना जानकारी में आया।
सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से उक्त गाड़ी का नंबर UK17B2632 स्विफ्ट डिजायर तस्दीक हुआ जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त कार का मृतक की ही होना प्रकाश में आया। सीसीटीवी फुटेज को मृतकों के परिजन को दिखाने पर मृतक के परिजनों द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही लडकी की पहचान दिल्ली निवासी कुदरत के रुप में की गयी । जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया जहां पर उक्त लड़की के अपने भाई अब्दुल्ला के साथ फरार होने की जानकारी मिली।इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो अभियुक्तो के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही गाड़ी के जाने वाले मार्गो को तस्दीक करते हुये मार्ग में पड़ने वाले सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गया तीनो टीमो द्वारा आपसी तालमेल से कार्य करते हुये आज दिनांक 12-9-23 की प्रातः मुखबीर की सूचना पर घटना में शामिल दोनो अभियुक्तो अब्दुल्ला तथा कुदरत को मृतक की गाड़ी UK17B2632 के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा खुद को भाई –बहन होना बताया गया । जिनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामग्री को बरामद की गई। अभियोग में पुलिस द्वारा धारा 201 भादवी की बढोतरी की गयी। गिरफ्तार अभि.गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
यह पढ़ेंःUttarakhand: मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर