शिमला। आपदा से जूझ रही हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की आज महत्वपूर्ण मंत्रिमंडलीय बैठक है। मंत्रिमंडल बैठक में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के बाद नई भर्ती एजेंसी के गठन को मंजूरी दिए जाने का विषय भी चर्चा के लिए आ सकता है, ताकि आने वाले समय में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके। वर्तमान सरकार ने 10 हजार पदों को भरने की बात कही है, जिसके लिए नई भर्ती एजेंसी या आयोग का गठित होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल बैठक में 18 सितंंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र में लाए जाने संशोधन विधयकों पर चर्चा होगी। प्रदेश में मानसून की भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक को लेकर बैठक में चर्चा होगी।
Pls read:Himachal: हिमाचल में उद्योगों के लिए हुई बिजली महंगी