हल्द्वानी : ट्रांसपोर्ट कारोबारी पवन कन्याल की मौत के मामले में नई बात सामने आई है। मृतक की बहनों का कहना है कि पवन के लापता होने के कुछ दिन बाद एक अज्ञात युवक उनके घर खुफिया कर्मी बनकर पहुंचा था। शक होने पर उससे पूछताछ की गई तो वह घर से भाग गया। उन्हें शक है कि हत्याकांड में उसका हाथ हो सकता है।
16 अगस्त को लापता हुए सुभाषनगर निवासी ट्रांसपोर्टर पवन कन्याल का शव 17 सितंबर को नैनीताल मार्ग पर दोगांव के जंगल में एक नाले से बरामद हुआ था। शव पर कई जगह पर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि भी हुई है। अब पवन की बहन निर्मला और ज्योति का कहना है कि पवन के लापता होने के कुछ दिन बाद एक अज्ञात युवक उनके घर में आया था। उसने खुद को खुफिया विभाग का एक कर्मी बताया था और पवन के बारे में पूछताछ कर रहा था। उसकी बोलचाल से उन्हें खुफिया कर्मी बनकर आए युवक पर शक हुआ था।