लखनऊ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नकसल कनेक्शन को लेकर छापेमारी की है। सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों में एनआईए का तलाशी अभियान जारी है। मंगलवार सुबह से ही इन जिलों में एनआईए की टीम पहुंची और तलाशी अभियान में जुट गई। प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों के आठ स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को एक नक्सली मामले की चल रही जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में आठ स्थानों पर तलाशी ली। मंगलवार सुबह ही एनआईए की टीम यहां पहुंची। आतंकवाद रोधी एजेंसी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, छापेमारी मंगलवार तड़के की जा रही है। सीपीआई (माओवादी) मामले के संबंध में दर्ज हुए केस को लेकर ये जांच की जा रही है।
यह पढ़ेंःUS: यूक्रेन के खिलाफ उत्तर कोरिया से हथियार लेगा रूस