Uttarakhand: केदारनाथ धाम के निकट दुकान में सिलिंडर लीक होने से लगी आग – The Hill News

Uttarakhand: केदारनाथ धाम के निकट दुकान में सिलिंडर लीक होने से लगी आग

खबरें सुने

केदारनाथ। आज दिनाँक 05 सितम्बर 2023 को पुलिस चौकी श्री केदारनाथ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि श्री केदारनाथ धाम के निकट दुकानों में रखे हुए सिलिंडर में गैस लीक होने से आग लग गयी है जिसमें राहत कार्यों हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम एडिशनल उप निरीक्षक मुकेश रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए दुकानों में लगी आग पर काबू पाया व आवश्यक सामान को दुकानों से बाहर निकाला। सौभाग्य से उक्त घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। SDRF की तत्परता व त्वरित रेस्पॉन्स से आग पर तुरंत काबू पाए जाने से बड़ी घटना होने से टल गई, जिसकी स्थानीय दुकानदारों व श्रद्धालुओं द्वारा अत्यधिक सराहना की गई।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: बागेश्वर उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक 14 फीसद मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *