देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस ने छापेमारी की है। पाखरो रेंज घोटाले में विजिलेंस जांच कर रही है, जिसके तहत हरक की यहां पर छापेमारी की गई। टीम ने देहरादून में हरक सिंह रावत के बेटे के मेडिकल कॉलेज और पेट्रोल पंप में भी छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे है। इस पूरे मामले में सियासत भी गरमा गई है। इस समय विजिलेंस टीम कॉलेज के अंदर है मीडिया कर्मियों को अंदर जाने की मन ही है गेट के दरवाजे बंद रखे गए हैं। आपको बता दें कि हरक सिंह के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहा था कि उनके बतौर वनमंत्री कार्यकाल में जिम कार्बेट में जो घोटाला हुआ, उसको लेकर जांच उनतक पहुंचेगी।
यह पढ़ेंःUttarakhand: खेलों के प्रोत्साहन के लिए सरकार प्रतिबद्ध- सीएम धामी