- राज्य के बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाये सक्रिय कदम
चंडीगढ़ 25 अगस्तः
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने राज्य के समूह ज़िला प्रोग्राम अफसरों को हिदायत की है कि आंगणवाड़ी सैंटरों, क्रेच सैंटरों और ट्रेनिंग सैंटरों को सुरक्षित इमारतों में तबदील किया जाये। उन्होंने कहा कि विभाग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशील है।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि पंजाब के आंगणवाड़ी सैंटर, क्रेच सैंटर और ट्रेनिंग सैंटरों में से जो इमारतें असुरक्षित हैं, को सुरक्षित इमारतों में जल्दी से जल्दी तबदील किया जाये जिससे किसी दुखद घटना से बचा जा सके।
इसके इलावा मंत्री ने ज़िला अधिकारियों को अपने ज़िले के डिप्टी कमिश्नरों के साथ तालमेल कायम करके मुरम्मत किये जाने वाले सैंटरों की इमारतों के संबंध में अपेक्षित कार्यवाही करने के हुक्म दिए।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बच्चों की सुरक्षा और तंदुरुस्ती के लिए वचनबद्ध है।
PLs read:Punjab: पंजाब में ई-नैम के द्वारा हुआ 10,000 करोड़ रुपए के कृषि जिन्सों का ई-व्यापार: चीमा