उत्तराखंड सरकार का मानसून सत्र देहरादून में होगा। मंत्रिमंडल ने 6 सितंबर से सत्र आहूत करने को मुहर लगा दी है। कैबिनेट के फैसले के अनुसार 6 से 12 सितंबर के बीच देहरादून विधानभवन में सत्र का आयोजन किया जाएगा। पहाड़ों पर भारी बारिश और सड़कों के बाधित होने के चलते गैरसैंण में सत्र आहूत करना संभव नहीं दिख रहा था, जिसके चलते सरकार ने देहरादून में ही सत्र आयोजित करने का फैसला लिया है।