देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में 30 प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
नगरपालिका और शहरी विकास में हुई चर्चा
- नरेंद्र नगर की सीमा का किया गया विस्तार
- तीन गांव को नगर पालिका में जोड़ा गया है
- 150 व्यक्ति से ज्यादा है जनसंख्या घनत्व
- चमोली के घाट ब्लॉक को अब नगर पंचायत बनाया गया है
- घाट के महत्व को देखते हुए लिया गया है ये फैसला
- कीर्तिनगर का भी सीमा विस्तार किया गया है
- 32 परिवार को शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है, पूर्व में ये रह गए थे
- मुनस्यारी बनाया गया नगर पंचायत
- नगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी किया गया विस्तार जोड़े गए कुछ गांव
- भीमताल में भी लगातार पर्यटन बढ़ रहा है इस लिए इसे उचकृत करके नगर पालिका बनाने का लिया फैसला अब होगी नगर पालिका
वन विभाग के 2 प्रस्ताव आया सामने
- सहायक संख्या अधिकारी के पद किए गए खत्म
- मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमवाली 2023 को मिली मंजूरी, इसमें सहायता निधि में धनराशि बहुत तेजी से दी जाएगी
- साधारण रूप से घायल पर 15 हजार
- गंभीर रूप से 1 लाख मिलेगी
- जंगली जानवर से संघर्ष में मृत्य होने पर 6 लाख मिलेगी
शिक्षा विभाग में हुई चर्चा
- मुख्य मंत्री उच्च सोध प्रोत्साहन योजना
- ये एक चैलेंज फंड के रूप में काम करेगी
- 15 लाख तक के प्रोजेक्ट लिए जायेंगे कुछ विशेष में 18 लाख भी लिए जा सकते हैं
- इसमें फेकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट भी शुड कार्य करेंगे
- शिक्षा विभाग
- देव भूमि उद्यमिता योजना प्रदेश सरकार लेकर आ रही है
- इस योजना में एवरनेस कैंप लगाए जायेंगे
- इसमें अलग अलग जिलों में शोध कार्य करवाए जायेंगे
- इसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगे
- एक साल में तीन हजार को ट्रेनिंग मिलेगी
चिकत्सा शिक्षा विभाग
- चिकित्सा शिक्षा के तहत मेडिकल कॉलेज में भी आभार साल नर्स की भर्ती निकाली जाएगी
खेल और युवा कल्याण
- 2021 में खेल नीति लागू की गई थी
- 2024 में राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं
- जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें अब नियुक्ति दी जाएगी कुल 600 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा
- 2014 से लेकर अभी तक जिन खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें भी मौका मिलेगा
- उसमें 15 से 16 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा
- पुलिस विभाग में 2 पद डिप्टी एसपी के होंगे,
- खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग में मिलेगा मौका
- खेल विभाग में अभी तक अप की नियमावली को लागू किया गया था लेकिन अब प्रदेश में जल्दी खुद की नियमावली लेकर आई जाएगी
अब जो भी स्टूडेंट प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जाएंगे उन्हें 50% की छूट प्रदेश की परिवहन की बसों में मिलेगा