- सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर द्वारा सीनियर सिटिजन एसोसिएशन पंजाब (रजि.) के साथ मीटिंग
- मंत्री द्वारा जायज माँगें पूरा करने का दिया भरोसा
चंडीगढ़, 21 अगस्त
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सुयोग्य नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए लगातार कार्यशील है। इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने माता पिता और बुज़ुर्ग नागरिकों की देखभाल और भलाई नियम 2012 के नियम 24 के अधीन गठित की गयी राज्य परिषद की मीटिंग आज पंजाब सिवल सचिवालय- 1 चंडीगढ़ में की।इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि सीनियर सिटीज़नों की अलग-अलग माँगों सम्बन्धी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और गृह मामले और न्याय विभाग के साथ विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री ने बताया कि सीनियर सिटीज़नों की मुख्य माँगें, महँगाई को मुख्य रखते हुए सीनियर सिटिजन के लिए बुढापा पैंशन में विस्तार करना, पंजाब राज्य के हरेक ज़िले में वृद्ध आश्रम खोलना, बुज़ुर्गों के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सेहत सेवाएं मुफ़्त करना, माता-पिता और बुज़ुर्गों की भलाई और देखभाल 2007 एक्ट पंजाब राज्य में पूरी तरह लागू करवाना है। इसके इलावा जान-माल की सुरक्षा एक्ट को यथावत लागू करना, सरकारी दफ्तरों, समाज एवं परिवारों को बुज़ुर्गों की सेवा देखभाल सम्बन्धी सरकारी नियमों से अवगत करवाना, सीनियर सिटिजन के लिए अलग डायरैक्टोरेट बनाना। इसी तरह ही बुज़ुर्गों की भलाई के लिए स्टेट पालिसी बनाने और सीनियर सिटीज़नों की भलाई के लिए हेल्प लाईन नंबर 14567 सम्बन्धी माँगों पर विचार-विमर्श किया गया।
डा. बलजीत कौर ने कहा कि बुज़ुर्ग हमारी कीमती सम्पत्ति हैं, इनकी देखभाल करना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इनकी भलाई के लिए लगातार काम कर रही है।
मंत्री ने मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के नुमायंदों को विश्वास दिलाया कि उनकी माँगों सम्बन्धी सम्बन्धित विभागों के साथ लिखित कार्रवाई करके उनकी जायज माँगों पूरी की जाएंगी।
इस मौके पर विशेष मुख्य सचिव, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास श्रीमती राजी पी. श्रीवास्तवा, सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग की डायरैक्टर श्रीमती माधवी कटारिया, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डायरैक्टर स. भुपिन्दर सिंह, सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के ऐडीशनल डायरैक्टर स. चरनजीत सिंह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डिप्टी डायरैक्टर डा. दलजीत सिंह उपस्थित थे।
pls read:Punjab: खेदां वतन पंजाब दियां’ सीजन-2 मशाल रिले 22 अगस्त को लुधियाना से शुरू होगी: मीत हेयर