देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल का 21वां अधिवेशन गैरसैंण में 17 सितंबर को होगा। गैरसैंण में होने वाले 21वें द्विवार्षिक महाधिवेशन के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने अधिसूचना जारी कर दी है।
दल के केंद्रीय अध्यक्ष की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक महाधिवेशन में दल के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। दल के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव के लिए केंद्रीय महामंत्री प्रताप कुंवर चुनाव अधिकारी बनाया गया है। जबकि केंद्रीय संगठन मंत्री समीर मुंडेपी सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है।
बता दें कि द्विवार्षिक महाधिवेशन के लिए पूर्व में भी अधिसूचना जारी की गई थी। इस अधिसूचना के मुताबिक गैरसैंण में 24-25 जुलाई को महाधिवेशन कराया जाना तय हुआ था। पहले केंद्रीय महामंत्री देवेंद्र चमोली की अध्यक्षता में महाधिवेशन के लिए संयोजक मंडल का गठन किया गया था। इसके साथ ही चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी।
लेकिन प्रदेश में जगह-जगह अतिवृष्टि, भूस्खलन, जलभराव और मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद इसे बाद में कराने का फैसला लिया गया था।
यह पढ़ेंःUttarakhand: टपकेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा ढहा