कोटद्वार। बैजरो- जोगीमढी मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे चालक और मालिक तेजपाल चंग की मौक पर ही मौत हो गई। मूसा बैंड के पास लाछी गदेरे में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के लिए चालक तेजपाल चंद निवासी जोगीमढी (मटकुंडा) और दो अन्य घायल हो गए थे। दोनों अस्पताल में भर्ती है।
यह पढ़ेंःUttarakhand investure summit: सीएम धामी दिल्ली रवाना, विभिन्न औद्योगिक संगठनों के साथ होगी बैठक