शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीते दिन शिव मंदिर में हुए हादसे में मृतकों की संख्या 10 पहुंच गई है। राजधानी शिमला में समर हिल के नीचे मंदिर में लापता लोगों को तलाशने का सर्च ऑपरेशन मंगलवार सुबह से ही शुरू कर दिया था।
इसमें अभी एक विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर मानसी का मृतक शरीर बरामद हुआ है। मलबे के नीचे दबे हुए लोगों की तलाश कर रहे जवानों ने अब नाले में शवों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक बारिश रुकी होने के कारण उम्मीद है कि जल्द ही सभी लापता लोगों की सूचना मिल जाएगी। बता दें कि इस पूरे मामले में 20 से 25 लोगों के लापता होने की सूचना है। उनके परिजन लगातार इनके मिलने का इंतजार कर रहे हैं , लेकिन मालवा ज्यादा होने के कारण इन्हें तलाशना काफी मुश्किल हो रहा है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: इस बार स्वतंत्रता दिवस पर हरदा ने कांग्रेस भवन में किया ध्वजारोहण