विकासनगर। तेज बारिश के चलते उफान पर बह रही स्वारना नदी ने सेलाकुई में तबाही मचाई। नदी की उफनती लहरों में बहे 5 कच्चे मकान एवं प्लास्टिक पोलिथन बनाने वाली फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा बह गया।
सेलाकुई में स्वारना नदी किनारे बसी शिवनगर बस्ती तक पानी पहुँच गया, जहाँ तेज बहाव से 5 कच्चे मकान बह गये व अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा पास में ही प्लास्टिक पोलिथिन बनाने वाली एक फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा भी पानी में बह गया। फैक्ट्री का तमाम कीमती सामान पानी में बह गया आनन फानन में फैक्ट्री के कर्मियों ने जान दांव पर लगाकर कुछ सामान को बहने से बचाया और जैसे तैसे मशीनों को खोलकर भी बहने से बचाया गया।
यह पढ़ेंःUttarakhand: विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी गई थी आपदा का हाल जानने, महिलाओं के विरोध से उलटे पांव लौटीं