सोलन। दो अगस्त से बंद कालका-शिमला नेशनल हाईवे आज भी नहीं खुल सका है। चक्की मोड़ के पास आज फिर से भूस्खलन हो गया, जिसके चलते हाईवे पर फिर से यातायात सुचारू होते होते रह गया। पिछले दो दिनों से फोरलेन निर्माणकर्ता कंपनी ग्रिल यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बारिश होने से भूस्खलन होकर सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है।
गौरतलब है कि एक अगस्त को शाम हुई भारी बारिश से आधी रात को चक्की मोड़ के पास भूस्खलन होने एनएच का 50 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर खाई में समा गया था। प्रशासन द्वारा एनएच को खोलने के लिए लगातार प्रयास जारी है। वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है।
यह पढ़ेंःHimachal: सेबों को मंडियों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता, मानसून सत्र उसके बाद- सीएम सुक्खू