Uttapradesh Vidhansabha: ‘अहीर’ टिप्पणी का मामला गर्माया, अखिलेश ने योगी क मंत्री को खरी खरी सुनाई – The Hill News

Uttapradesh Vidhansabha: ‘अहीर’ टिप्पणी का मामला गर्माया, अखिलेश ने योगी क मंत्री को खरी खरी सुनाई

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के अहीर को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि  ”उन शक्तिहीन बेबस मंत्रियों की व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या जवाब देना, सरकार में जिनकी कोई गिनती तक नहीं है। हमारी तो यही प्रार्थना है कि बेचारगी से त्रस्त ऐसे मंत्री जी को सन्मति दे भगवान! यदि अहंकार से मतिभंग होने का कोई उपचार होता तो हम उसके लिए भी सच्चे मन से प्रार्थना करते।”

विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा किया और सदन बाधित किया। अखिलेश द्वारा छुट्टा जानवरों का मुद्दा न उठाने के सवाल पर लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, “अखिलेश यादव अपनी असलियत से भटक रहे हैं। ‘अहीरों’ का काम ही जानवर पालना था। वो अपने पैतृक धंधे को ही भूल रहे हैं।”

 

यह पढ़ेंःHimachal: दो अगस्त से बंद कालका-शिमला नेशनल हाईवे आज भी नहीं खुला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *