टिहरी में नाबालिग से छेड़छाड़ और उसे भगाकर ले जाने का मामले के बाद स्थानीय लोगों को गुस्सा फूटा है। नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
घटना के विरोध में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चंबा बाजार को रविवार दोपहर बाद बंद कराया। जिसके बाद वो जुलूस-प्रदर्शन करते हुए बाजार से थाने पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक मोटर मैकेनिक की दुकान चलाने वाला सलार (26) निवासी जलालाबाद, नजीबाबाद पर एक व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं कि वो उसकी नाबालिग बेटी पर बुरी नजर रखता है। बीती शाम लड़की दूध लेने बाजार जा रही थी।
तभी आरोपी ने मौका देखकर उसे भगाने की कोशिश की। लेकिन लोगों के वहां पहुंचने पर वो वहां से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दोनों नाई का काम करते हैं।
pls read:Uttarakhand: गढ़वाल में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, कमिश्नर विनय शँकर पांडेय के निर्देश