गौरीकुंड में हुए हादसे के बाद से गढ़वाल मंडल में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने आदेश दिए हैं।
केदारनाथ के गौरीकुंड में हुए हादसे में ये बात तो साफ हो गई है कि नदियों के किनारे रखे दुकानें बनाकर व अन्य माध्यम से अतिक्रमण कर पानी का रास्ता रोका गया। जिसे हटाना बहुत जरूरी है। अगर ऐसे नहीं किया गया तो भविष्य फिर से गौरीकुंड जैसी घटना देखने को मिल सकती है। ये बात सामने आने के बात की अतिक्रमण से नदियों का रास्ता रोका गया है। कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे गौरीकुंड का प्रभावित इलाके का दौरा कर वापस लौट आए हैं। जिसके बाद उन्होंने कहा है कि स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हादसे की बड़ी वजह है। इसके अलावा रेस्क्यू काम में मौसम बाधा बन रहा है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने गढ़वाल मंडल के सात जिलों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस अभियान के तहत नदियों अथवा खतरनाक स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।