रुड़की: नशे का इंजेक्शन लगाकर गाजियाबाद की महिला से लगातार 25 दिन तक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी दंपती की तलाश में कई जगह दबिश दे रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में गाजियाबाद निवासी एक महिला शनिवार रात बेहोशी की हालत में मिली थी। पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान महिला ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जुलाई में करीब 25 दिन पहले हरिद्वार आई थी।मोबाइल रिचार्ज करने के लिए रुकी थी। वहां एक मुस्लिम युवक उसे बहाना बनाकर रेलवे स्टेशन रोड पर किराये के कमरे पर ले गया। महिला ने आरोप लगाया था कि युवक ने उस पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर मारपीट कर उसे नशे के इंजेक्शन दिए गए।
आरोप है कि उसके बाद उसके साथ रोजाना दुष्कर्म किया गया। इस काम में आरोपी की पत्नी ने भी सहयोग किया था। महिला ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रविवार को महिला का मेडिकल कराया।
यह पढ़ेंःBreaking news: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हुई बहाल