Himachal: गृह मंत्री शाह से मिले सीएम सुक्खू, तुरंत दो हजार करोड़ जारी करने की मांग की – The Hill News

Himachal: गृह मंत्री शाह से मिले सीएम सुक्खू, तुरंत दो हजार करोड़ जारी करने की मांग की

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 2 हजार करोड़ रुपये तुरंत देने का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-2020 तथा वर्ष 2020-2021 के लिए राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत निधि के तहत लंबित 315 करोड़ रुपये की राशि शीघ्र जारी की जाए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने इत्यादि की घटनाओं से हुए भारी नुकसान से उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने अवगत करवाया कि आपदा राहत के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र से प्राप्त निधि संबंधित विभागों और उपायुक्तों को राहत अभियान के लिए जारी कर दी गई है। गृह मंत्री ने राज्य को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायत पर सीएम धामी ने लिया एक्शन, रद्द की प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *