लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी प्रकरण में कड़ा बयान दिया है। काशी विश्वनाथ मंदिर पर सीएम योगी ने कहा कि अगर उसे मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा। मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृिष्ट दी है वो देखे ना। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे न। ज्योतिर्लिंग हैं देव प्रतिमायें हैं। पूरी दीवारें चिल्ला चिल्ला के क्या कह रही हैं।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा कि मुझे लगता है ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है। उसके लिए हम चाहते हैं समाधान हो। गौरतलब है कि1991 में, काशी विश्वनाथ मंदिर के भक्तों द्वारा एक मुकदमा दायर किया गया था, जिसके पास ज्ञानवापी मस्जिद स्थित है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मस्जिद का निर्माण मुगल सम्राट औरंगजेब के आदेश पर भगवान विश्वेश्वर मंदिर को नष्ट करने के बाद किया गया था।
यह पढ़ेंःHimachal: बारिश से बही सड़कें, मंडी सेब कैसे पहुंचाए किसान