Himachal: आपदा में तो अपनी राजनीतिक हवस छोड़ दें जयराम- मंत्री विक्रमादित्य – The Hill News

Himachal: आपदा में तो अपनी राजनीतिक हवस छोड़ दें जयराम- मंत्री विक्रमादित्य

खबरें सुने

शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ऑपरेशन लोटस की बात पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम को राजनीतिक हवस ऐसे समय में छोड़ देनी चाहिए।

यह समय प्राकृतिक आपदा से प्रदेश के लिए कुछ करने का है ना कि राजनीतिक लाभ के लिए सोचने का। यह बात विक्रमादित्य सिंह ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार एकजुट है और पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।विपक्ष को चाहिए था कि वह केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल के लिए कुछ घोषित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाते जिससे हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा से उभरता। मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार को कोसने के अलावा विपक्ष कुछ भी नहीं कर रहा है। केंद्र से भी अभी तक केवल 300 करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है जो हिमाचल को आनी ही थी इसके अलावा कोई अतिरिक्त सहायता अभी तक नहीं मिली है।

 

यह पढ़ेंःHimachal: विश्व बैंक ने बाढ़ प्रभावित हिमाचल के पुनर्निर्माण कार्यों में आर्थिक मदद का बढ़ाया हाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *