Punjab: विजीलैंस ने नक्शे की असली फ़ीस 80 रुपए की बजाय 1500 रुपए लेने के दोष अधीन पटवारी को किया काबू – The Hill News

Punjab: विजीलैंस ने नक्शे की असली फ़ीस 80 रुपए की बजाय 1500 रुपए लेने के दोष अधीन पटवारी को किया काबू

चंडीगढ़, 24 जुलाईः

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज जालंधर जिले के राजस्व हलका नूरमहल में तैनात पटवारी हरबंस लाल को गाँव के नक्शे ( अक्स छज्जरा) के लिए 1500 रुपए, जिसकी सरकारी फ़ीस सिर्फ़ 80 रुपए है, लेने के दोष अधीन काबू किया है।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि नरिन्दर सिंह निवासी गाँव रामेवाल ने तारीख़ 30- 06- 2023 को भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन 9501200200 पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके मामे को नक्शे की ज़रूरत थी, जिस कारण 23- 06- 2023 को वह अपने मामे के साथ उक्त पटवारी के पास गए थे परन्तु पटवारी ने उनको 26 जून को आने के लिए कहा। जब वह 26 जून को पटवारी के दफ़्तर गए तो उसने नक्शे के बदले उनसे 1500 रुपए लिए, जबकि इस नक्शा की सरकारी फ़ीस सिर्फ़ 80 रुपए बनती थी।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो ने मुलजिम पटवारी हरबंस लाल के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धारा 7 के अधीन एफ. आई. आर. नम्बर 19 तारीख़ 24- 07- 2023 दर्ज करने के बाद आज उसको गिरफ़्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *