देहरादून। बंजारावाला क्षेत्र की बंजारावाला विकास समिति भागीरथीपुरम ने हरेला पर्व पर पौधारोपण किया। समिति के सदस्यों ने सुबह आठ बजे एकत्रित होकर विभिन्न प्रजातियों के पौधों को खाली भूमि पर रोपित करने के अभियान की शुरूआत की। समिति समय समय पर उत्तराखंड के पर्व त्यौहारों को भव्य तरीके से मनाती है। इस अवसर पर समिति के सदस्य एमएन नौटियाल, रमेश बिष्ट, लक्ष्मण शुक्ला, सुरेंद्र सिंह नेगी, जय किशन जोशी, अतर सिंह नेगी, धर्मानंद ध्यानी, हेमा मिश्रा, गौरोला जी, अरोड़ा जी, कंडारी मैडम, डोभाल जी और खाती जी मौजूद रहे।
यह पढ़ेंःDehradun: देहरादून में जमीनों के गड़बड़झाले की जांच करेगी एसआईटी