देहरादून : मानसून की दुश्वारियों में इस सप्ताह से कुछ कमी आने की संभावना है। आज यानी सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसके बाद 19 जुलाई से भारी वर्षा के चक्र में कुछ कमी आने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना भी है। इसे देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 19 जुलाई से प्रदेश में वर्षा का दौर कुछ कम होगा। इस दौरान यलो अलर्ट जारी किया गया है।