देहरादून में बारिश ने तोड़ा 65 साल का रिकार्ड, 24 घंटे मे हुई 207 मिमी बरसात – The Hill News

देहरादून में बारिश ने तोड़ा 65 साल का रिकार्ड, 24 घंटे मे हुई 207 मिमी बरसात

देहरादून में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने 65 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार रात से मंगलवार रात तक दून में 207 मिमी वर्षा हुई, जो 56 वर्ष बाद 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा है। यहां जुलाई में 24 घंटे में सर्वाधिक 487 मिमी वर्षा साल 1966 में हुई थी, जो ऑल टाइम रिकॉर्ड भी है। इसी पांच जुलाई को दून में 133 मिमी वर्षा हुई थी, जिससे वर्ष 2013 में जुलाई में एक दिन में हुई 130 मिमी वर्षा का रिकॉर्ड टूटा था। अब 11 जुलाई को वर्षा ने नया रिकॉर्ड बना दिया।

वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राना चट्टी के पास भूस्खलन होने के कारण 50 मीटर क्षेत्र में अवरुद्ध हो गया है। इस मार्ग पर यातायात प्रभावित है। लोगों को रोक दिया गया है। गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से लगातार भूस्खलन हो रहा है। उधर, हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां शहरी क्षेत्र के तमाम इलाकों में जलभराव हो गया है, वही गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के करीब पहुंच गया है। इससे तटवर्ती इलाकों विशेषकर लक्सर और श्यामपुर, लालढांग के ग्रामीण क्षेत्र को खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए डूब क्षेत्र को खाली करा लिया है, बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। गंगा खतरे के निशान से अभी नीचे बह रही है ।

हरिद्वार-लक्सर में बाढ़ से हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं। नगर से लेकर देहात तक बीती रात बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर शरण लेनी पड़ी। वहीं पर खाना बनाने लगे। मेन बाजार, रेलवे स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, सिमली शिवपुरी, केशव नगर व शुगर मिल सभी क्षेत्रों में जलभराव है‌। किसानों की फसलें पानी में डूबी हुई है और कई गांव का तो संपर्क मार्ग ही टूट गया है।

यह पढ़ेंःDelhi: दिल्ली में यमुना ने तोड़ा 1978 का रिकार्ड, 207.55 मीटर पर बह रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *