Punjab: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जिला फरीदकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा – The Hill News

Punjab: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जिला फरीदकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

जिला प्रशासन फरीदकोट के प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद करने के दिए आदेश

गाँव बीड़ सिक्खोंवाला में छत गिरने के कारण लड़की की मौत पर दुख व्यक्त
जख्मी पारिवारिक सदस्यों के ईलाज और परिवार को आर्थिक मदद का दिया भरोसा

चंडीगढ़, 10 जुलाईः

पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने कोटकपूरा जिला फरीदकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके हालातों का जायजा लिया।

स. संधवां ने डिप्टी कमिशनर फरीदकोट श्री विनीत कुमार और दूसरे जिला आधिकारियों के साथ अलग-अलग गांवों का दौरा किया और पानी के साथ प्रभावित क्षे़त्र के लोगों की मुश्किलें सुनी। उन्होंने जिला आधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों की हर पक्ष से मदद यकीनी बनाने के लिए कहा। उन्होंने प्रशासन को हिदायत दी कि रिहायशी क्षेत्रों में संचित हुए बरसाती पानी की निकासी के लिए पहल के आधार पर प्रबंध किये जाएं।

स्पीकर स. संधवां ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान का नेतृत्व वाली सूबा सरकार नें बाढ़ की किसी भी स्थिति के साथ निपटने के लिए सभी प्रबंध किये हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला फरीदकोट में स्थिति पूरी तरह काबू में है और प्रशासन की तरफ से पूरी चैकसी रखी जा रही है।

इसी दौरान स. संधवां ने गांव बीड़ सिक्खोंवाला का भी दौरा किया और यहां घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना दौरान छत गिरने के कारण नौजवान लड़की की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि जख्मी पारिवारिक सदस्यों का ईलाज के इलावा परिवार को आर्थिक मदद भी की जायेगी।

स. संधवां ने आगे कहा कि पंजाब सरकार इस प्राकृतिक आपदा में लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वह किसी किस्म की घबराहट में न आए पंजाब सरकार की तरफ से सूबे के लोगों की हर संभव सहायता की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *