Weather alert: हिमाचल और पंजाब में भारी बारिश का कहर जारी – The Hill News

Weather alert: हिमाचल और पंजाब में भारी बारिश का कहर जारी

खबरें सुने

नई दिल्ली। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है।  दिल्ली, हिमाचल और पंजाब में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के मंडी में आज भी तेज वर्षा जारी है तो वहीं, हरियाणा द्वारा यमुना में एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर तेजी से खतरे के निशान तक पहुंच रहा है। पंजाब में भी भारी बारिश से हालात खराब होते जा रहे हैं। रूपनगर में बाढ़ जैसे हालात हैं तो  फिल्लोर पुलिस अकादमी से गाड़ियों के तैरने का वीडियो सामने आया है।  पंजाब में भी भारी बारिश से हालात खराब बने हुए है। लगातार बारिश से कई इमारतों के ढहने की खबरे मिली है। वहीं, रूपनगर जिले में काफी ज्यादा जलभराव हो गया है और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। नदियां और नाले उफान पर हैं, रावी नदी के पास स्थित कई घर जलमग्न हो गए हैं। मलबे और चट्टानों के कारण पठानकोट-भरमौर एनएच बंद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *