देहरादून। एश्ले हाल के पास महिला से पर्स लूटने वाले आरोपित को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है। अधिवक्ता की फीस भरने के लिए उसने महिला का पर्स लूटा था। पर्स में उसे 40 हजार रुपये मिले। जिसमें 35 हजार रुपये उसने अपने खाते में जमा करा दिए, जबकि पांच हजार रुपये दोस्त से लिया कर्जा चुका दिया। आरोपित एमबीए पास है।
यह पढ़ेंःHimachal: चीड़ की पत्तियों से ईंधन पैदा करने वाली ईंटे बनाएगी सुक्खू सरकार