हरिद्वार। स्पा में गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र के पेंटागन मॉल स्थित स्पा सेंटरों में छापा मारा। सूचना के बाद सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ एक टीम को साथ लेकर दो स्पा सेंटरों में छापेमारी की। छानबीन में सामने आया कि दोनों स्पा सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन चलाए जा रहे थे। मसाज के लिए रखी गई बिजनौर और बागपत की लड़कियों का कोई सत्यापन भी नहीं कराया गया था। इसके अलावा ग्राहकों का कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिला। पुलिस ने आठ आरोपियों का चालान किया। साथ ही दोनों स्पा सेंटर सील करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है।
यह पढ़ेंःweather update: उत्तराखंड के नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट