dehradun : सैन्य धाम में स्थापित हुआ अमर ज्योति कुंड – The Hill News

dehradun : सैन्य धाम में स्थापित हुआ अमर ज्योति कुंड

खबरें सुने

देहरादून। गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्य धाम में सोमवार अमर ज्योति की स्थापना की गई। अमर ज्योति कुंड स्थापना कार्यक्रम में पहुंचे CDS अनिल चौहान के अलावा उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह सहित तमाम सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों ने इस पवित्र मिट्टी और जल को अमर ज्योति कुंड में विस्थापित किया।

अमर ज्योति कुंड स्थापना कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने जोशीले अंदाज में सैन्य धाम उत्तराखंड के सैनिकों की जमकर तारीफ की. वही तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस अनिल चौहान ने उत्तराखंड को सैनिकों की धरती बताकर उत्तराखंड की माटी को नमन किया साथ ही उन्होंने सैन्य धाम की अमर ज्योति स्थापना के लिए निमंत्रण पर उत्तराखंड सरकार और जनता का आभार प्रकट किया.

यह पढ़ेंः uttarakhand: चंपावत में भोजनमाता बनी गुलदार के हमले का शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *