weather update : आज दोपहर बाद हो सकती है बारिश, प्री मानसून की दस्तक – The Hill News

weather update : आज दोपहर बाद हो सकती है बारिश, प्री मानसून की दस्तक

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने कड़ी तपिश से राहत देते हुए मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। इसी के साथ ही बुधवार की सुबह भी ठण्डी और सुहावनी हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में बिजली की चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार पड़ने का अनुमान है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं। इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार से रविवार तक कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह पढ़ेःUttarakhand : पर्वतीय रुट पर दोपहिया वाहन की अधिकतम रफ्तार 20 और कार की 45 किमी प्रति घंटा हुई तय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *