बलिया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया। उन्होंने कहा कि उनकी देशभक्ति पर कोई संदेह नहीं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने से त्रिवेंद्र ने जरा भी गुरेज नहीं किया। उन्होंने राहुल गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव और सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को बलिया स्थित भाजपा कार्यालय में कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केवल ‘गांधी’ उपनाम साझा करते हैं। कहा ‘गांधी जी को मारा वो एक अलग मुद्दा है. जहां तक मैंने गोडसे को जाना और पढ़ा है, वह भी एक देशभक्त थे. गांधी जी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं.’।
यह पढ़ेंःUttarakhand: लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ पूरी तरह सख्त है सरकार-सीएम धामी