ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की एक विधवा महिला कर्मचारी को युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शादी की मांग करने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले वह संजय रतूड़ी निवासी आइडीपीएल, ऋषिकेश के संपर्क में आई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। इसके बाद कई दफा संजय ने शादी का वादा कर अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाए।एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि महिलाकर्मी के पति की मृत्यु हो चुकी है। मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक सोनल को सौंपी गई है। महिला के बयान दर्ज करने और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।