देहरादून उत्तराखंड में मौसम के तेवर कुछ नरम हो गए हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छंटने के बाद धूप खिल रही है। मौसम के विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पहाड़ों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में आसमान साफ रहने के कारण तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के आसार हैं। जिससे पारा चढ़ सकता है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
यह पढ़ेंःharidwar : छोटे कपड़े पहनने वाली युवतियों को अब इन प्रमुख मंदिरों में नहीं मिल सकेगा प्रवेश