US : अमेरिका से आर्थिक संकट का खतरा टला, ऋण सीमा बढ़ाने का बिल पास – The Hill News

US : अमेरिका से आर्थिक संकट का खतरा टला, ऋण सीमा बढ़ाने का बिल पास

वाशिंगटन। अमेरिका पर गहराया आर्थिक संकट टल गया है। बुधवार को अमेरिकी संसद की जनप्रतिनिधि सभा ने ऋण सीमा को बढ़ाने वाला बिल पास कर दिया है। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा था कि अगर अमेरिकी संसद 5 जून तक ऋण सीमा को नहीं बढ़ाती है तो अमेरिका सरकार अपने खर्चों को भी पूरा नहीं कर पाएगी।

अमेरिकी सीनेट ने 1 जनवरी, 2025 तक देश की ऋण सीमा को निलंबित करने के लिए बिल पारित कर दिया है। ऐसे में अमेरिकी संसद के एक सदन में ऋण सीमा बढ़ाने का बिल पास होना अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए राहत की खबर है। गुरुवार की देर रात, प्रतिनिधि सभा में 149 रिपब्लिकन और 165 डेमोक्रेट्स द्वारा कानून के लिए मतदान करने के एक दिन बाद, बिल को 63-36 मतों से पारित किया गया।

यह पढ़ेंःDelhi : एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन में छत्रपति शिवाजी के विचार- पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *