मसूरी। मसूरी-टिहरी मोटर मार्ग पर कफलानी व मसराना के बीच सड़क किनारे मोटरसाइकिल के साथ फोटोशूट कर रहे युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई से युवक को रस्सों के सहारे सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
कोतवाली पुलिस के अनुसार देहरादून से मसूरी घूमने आए दो युवक धनोल्टी की ओर जाते समय मसराना व कफलानी के बीच वह फोटो खींचने लगे। खाई की तरफ फोटो खिंचवा रहा युवक शुभम रावत पुत्र चरण सिंह रावत निवासी सरस्वती विहार बाईपास रोड, थाना नेहरू कालोनी देहरादून मोटरसाइकिल समेत लगभग पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर एसएसआइ गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ तथा अग्निशमन टीम घटनास्थल पर पहुंची और खाई में उतरकर युवक को सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।