पुलिस और एसओजी की टीम ने प्रेमनगर क्षेत्र से अपहृत युवती को बिहार में नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया है। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि एक सप्ताह पहले क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। उनकी 19 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। नियमानुसार 24 घंटे इंतजार के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। युवती की तलाश के लिए एसओजी की टीम का भी सहयोग लिया गया। टीमों ने नोएडा, दिल्ली, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, पटना, किशनगंज आदि जगहों पर दबिश दी। इस बीच टीम को उसकी जयनगर बाजार मधुबनी में लोकेशन का पता चला। पुलिस टीम ने उसे सकुशल बरामद कर देहरादून लाकर न्यायालय में पेश किया। इसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
यह पढ़ेंःदेहरादून में सक्रिय हुआ ठक-ठक गैंग, ट्रैफिक चौराहों पर कार से उड़ाते हैं मोबाइल फोन